सारंगदेवोत फाउंडेशन एवं जय राजपुताना संघ के संयुक्त तत्वावधान में चित्तौडगढ़ दुर्ग परिसर में हुआ भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
सारंगदेवोत फाउंडेशन और जय राजपूताना संघ के संयुक्त तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीया, शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 से दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री बायण माताजी मंदिर प्रांगण, चित्तौडगढ़ पर किया गया। इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत छप्पन भोग प्रसाद, रात्रि जागरण, हवन, विशाल भंडारा प्रसादी के कार्यक्रम रखे गये थे।
रात्रि जागरण मे विजय वैष्णव एंड पार्टी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति से पूरे किले परिसर को भक्तिमय कर दिया था। माता के भजन एवं जयकारो से दुर्ग में भक्ति आभा छा गयी। दुसरे दिवस पर हवन आहुति का कार्य कमलेश जी पण्डित द्वारा करवाया गया। हवन में ग्यारह जोड़ो द्वारा आहुति दी गयी। तत्पश्चात कुलदेवी श्री बायण माता के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तों का सम्मान एवं स्वागत प्रताप कंवर सारंगदेवोत गोपालपुरा, देवेंद्र सिंह सारंगदेवोत, ललित सिंह चुण्डावत, दिलीप सिंह बोहेडा, हिम्मत सिंह आसावरा , मान सिंह जी सारंगदेवोत आदि द्वारा किया गया।
![]() |
| कार्यक्रम के दौरान सभी भक्तजनों द्वारा शक्ति स्तुति |
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
मुख्यतः इन गाँवों की रही उपस्थिति
![]() |
| महाराज कुमार श्री विश्वराज सिंहजी (विधायक,नाथद्वारा) एवं महाराज कुंवरानी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ (सांसद, राजसमंद) (गतवर्ष कार्यक्रम) |
![]() |
| मेवाड़ राजपरिवार सदस्य महाराज कुमार श्री विश्वराज सिंहजी (विधायक,नाथद्वारा) एवं महाराज कुंवरानी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ (सांसद, राजसमंद) (गतवर्ष कार्यक्रम) |















.jpeg)

Do leave your comments