About Us

आप समस्त इतिहासविदों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं इतिहास में रुचि रखने वाले सभी जिज्ञासु पाठकों का इतिहास को समर्पित इस वेबसाइट "केसरी : THE GLORIOUS HISTORY"  पर स्वागत करता हूँ। आपको हमारे Blog पर भारत के गौरवशाली इतिहास एवं समृद्धिशाली विरासत के संदर्भ में  ऐतिहासिक घटनाओं एवं तथ्यों सहित जानकारी रोमाचंक प्रस्तुति के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी।
वेबसाइट निर्माण का मुख्य उद्देश्य इस तकनीक एवं संचार क्रांति के युग में जहाँ उच्च शिक्षा वर्तमान दौर में कई द्रुत परिवर्तन से गुजर रही है अतः उसके साथ कदम से कदम मिलाते हुए इतिहास को तकनीक के साथ अद्यतन रखना है। दूसरा स्मार्टफोन एवं मोबाइल क्रांति ने विश्वविद्यालय की कक्षा से बहुत दूर गाँव में भी ई-क्लास का निर्माण कर दिया है अतः हमारी कोशिश है कि हम इस वेबसाइट के माध्यम से अनुभवी, विद्वान प्रोफेसर एवं शोधर्थियों के ज्ञानवान एवं सारगर्भित आलेख उन तक पहुँचा सके। तीसरी महत्वपूर्ण बात इतिहास एक प्रगतिशील विषय है जो सदैव इतिहासकारों द्वारा खोजे जाने वाले नवीन तथ्यों एवं व्याख्यों के द्वारा निरंतर प्रगती के पथ पर अग्रसर है किंतु पुरानी पाठ्य पुस्तकों में बदलाव के अभाव में पाठक नवीन दृष्टिकोण से परिचित नहीं हो पाते है। अतः नवीन शोधपूर्ण आलेखों का प्रकाशन कर पाठकों को अद्यतन रखना मुख्य ध्येय है। अंतिम एवं महत्वपूर्ण वर्तमान में गलाकाट प्रतियोगिता के इस दौर में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों को अच्छी व उपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाना भी हमारा लक्ष्य है।
भारतीय इतिहास युगों युगों से क्षत्रिय योद्धाओं की वीर गाथाओं से सुशोभित है, जिन्हें इतिहास के स्वर्णिम पन्नो पर दर्ज किया गया है। उन महान वीरो के स्मरण के लिए एवं इतिहास एवं संस्कृति के विद्यार्थियों हेतु 'द ग्लोरियस हिस्ट्री' एक Free Online Library का कार्य करता है। इस blog पर मृत शरीर में भी नवचेतना जागृत करने वाली वीर प्रसूता राजस्थान की धरा के क्षत्रिय रणबाँकुरों की गौरवगाथा सहित, भक्ति आंदोलन के जनक, सन्तो, सम्प्रदायों एवं राजस्थान के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं के साथ ही भारत के अन्य सभी राज्यों के गौरवशाली इतिहास की जानकारी पढ़ने हेतु उपलब्ध होगी। यह blog आम जनमानस को अपने क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित करवा कर एक नयी ऊर्जा का संचार करेगा। इतिहास से सम्बंधित विषयों के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए blog उपयोगी होगा।
सूर्यवंशी कछवाहा कुल की नाथावत शाखा के इतिहास एवं विरासत के संदर्भ में अलग से विस्तारपूर्वक अध्ययन सामग्री एवं वीडियो , ऑडियो, फोटो आदि का संग्रह उपलब्ध होगा।
भारत भूमि के विभिन्न क्षत्रिय राजवंशो के संदर्भ में क्रमशः सूर्य वंश, चन्द्र वंश, अग्नि वंश, ऋषि वंश की श्रेणीवार अध्ययन सामग्री उपलब्ध की जाएगी।

यदि आप अपने क्षेत्र की किसी ऐतिहासिक घटना का वर्णन blog पर प्रकाशित करवाना चाहते है तो तथ्यों के साथ हमें "Contact Us" में लिख कर प्रेषित कर सकते है। यदि घटना ऐतिहासिक तथ्यों पर खरी उतरती है तो blog पर प्रकाशित की जाएगी।

आपके सुझाव आमंत्रित है🙏🏻।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.