RAJPUT CANDIDATES IN RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTIONS 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव २०२३ में क्षत्रिय उम्मीदवार - 

RAJPUT CANDIDATES IN RAJASTHAN VIDHANSABHA ELECTION 2023

  •  बीजेपी के क्षत्रिय उम्मीदवार ( RAJPUT CANDIDATES OF BJP) :-

  1. राजकुमारी दियाकुमारी जयपुर - विद्याधर नगर 
  2. श्री देवी सिंह शेखावत - बानसूर
  3. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - झोटवाड़ा
  4. श्री विक्रम सिंह जाखल - नवलगढ़
  5. महाराजकुमार विश्वराज सिंह मेवाड़-नाथद्वारा
  6. श्री नरपत सिंह राजवी-चित्तौड़
  7. राजर्षि प्रतापपुरी जी-पोखरण 
  8. श्री हमीर सिंह भायल-सिवाना
  9. श्री अंशुमान सिंह भाटी-कोलायत
  10. श्री महेंद्र सिंह राठौड़-सरदारपुरा
  11. श्री स्वरूप सिंह खारा-शिव 
  12. श्री बाबू सिंह राठौड़-शेरगढ़
  13. श्री छोटू सिंह भाटी-जैसलमेर
  14. श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर-लोहावट
  15. श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़-कुंभलगढ़
  16. श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत-बाली
  17. श्री नारायण सिंह देवल-रानीवाड़ा
  18. रानीसा कल्पना देवी कोटा-लाडपुरा
  19. श्री राजेन्द्र राठौड़-तारा नगर
  20. ठा.मानसिंह किनसरिया-परबतसर
  21. ठा.करणी सिंह-लाडनूं
  22. श्री जितेंद सिंह जोधा-डीडवाना
  23. श्री प्रेम सिंह बाजौर-नीमकाथाना
  24. राजकुमारी सिद्धि कुमारी बीकानेर-बीकानेर उत्तर
  25. श्री गिर्राज सिंह मलिंगा-बाड़ी
  26. श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत-मसूदा
  27. श्री जब्बर सिंह सांखला(रा.)-आसींद

......................................................................................................


  • कांग्रेस के क्षत्रिय उम्मीदवार (RAJPUT CANDIDATES OF CONGRESS) :-

  1. श्री भँवर सिंह भाटी-कोलायत
  2. श्री प्रताप सिंह खाचरियावास-सिविल लाइन
  3. श्रीमति प्रीति गजेंद्र शक्तावत-वल्लभनगर
  4. श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत-श्री माधोपुर
  5. श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल-सिवाना
  6. श्रीमती मीना कँवर-शेरगढ़
  7. श्री नारायण सिंह भाटी-राजसमंद
  8. श्री भानुप्रताप सिंह नरुका-कुंदनपुर
  9. श्री कर्ण सिंह राठौड़-छबड़ा
  10. श्री महेंद्र सिंह रलावता-अजमेर-दक्षिण
  11. श्री खुशवीर सिंह जोजावर-मारवाड़ जंक्शन
  12. श्री योगेन्द्र सिंह परमार-कुंभलगढ़
  13. श्री प्रशांत सिंह परमार-बाड़ी
  14. श्री समरजीत सिंह-भीनमाल
  15. श्रीमती मनीषा पंवार(रा.)-जोधपुर

..............................................................................................................


  • अन्य प्रमुख क्षत्रिय उम्मीदवार (OTHER RAJPUT CANDIDATES) :-

  1. श्री राजेन्द्र गुढा-उदयपुरवाटी-शिवसेना
  2. श्री रविन्द्र सिंह भाटी-शिव- निर्दलीय
  3. रानीसा दीपेन्द्र कंवर भींडर-वल्लभनगर-जनता सेना
  4. श्री शिवराज सिंह पलाड़ा-नसीराबाद-राजपा
  5. श्री आशुसिंह सुरपुरा-झोड़वाड़ा- निर्दलीय
  6. श्री नरेन्द्र सिंह आमली-मालपुरा- राजपा
  7. श्री चन्द्रभान सिंह अक़्या-चित्तौड़-निर्दलीय
  8. श्री दुर्ग सिंह खींवसर-राजपा+जनता सेना समर्थित
  9. श्री मनोज न्यांगली-शार्दुलपुर-बसपा
  10. श्री कुलदीप सिंह चुण्डावत - मावली - RLP
  11. कुम्भ सिंह पातावत - फलौदी - निर्दलीय 
  12. भवानी सिंह राजावत - लाडपुरा - निर्दलीय 

 *राजपा:-राष्ट्रीय जनशौर्य पार्टी


शेरगढ़, बाड़ी, झोटवाड़ा, सिवाना, शिव, कुंभलगढ़, चित्तोड़ , मसूदा, वल्लभ नगर, कोलायत आदि सीटों पर सीधी टक्कर क्षत्रियों के मध्य है।

राजस्थान में केवल राजपूत समाज ही है जो पूरे राजस्थान में अपनी उपस्थिति अच्छे संख्याबल के साथ रखता है राजस्थान के किसी भी क्षेत्र में देखा जाये तो राजपूत समाज सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखता है। अन्य बड़ी जातियां किसी न किसी क्षेत्र विशेष में निवास करती है लेकिन राजपूत जाति वागड़ प्रदेश (आदिवासी अंचल), मेवाड़, हाडौती, मारवाड़, मेरवाडा, ढूंढाड़, शेखावाटी, मेवात, थली, बागड़, घग्गर मैदान, बीहड़ आदि समस्त क्षेत्रों में बड़े संख्याबल में निवास करती है। 25% से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में तो राजपूत वोट सीधे तौर पर निर्णायक स्थिति में है। और अन्य 50% विधानसभा क्षेत्रों में राजपूत वोट पूरी तरह प्रभावित करने की स्थिति में है। शेष 25% विधानसभा क्षेत्रों में भी राजपूत वोट बैंक अपनी अहमियत रखता है। साथ ही साथ राजपूत समाज की सहायक जातियों को जोड़ा जाये तो राजस्थान का एसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां चुनाव को राजपूत प्रभावित न कर सके राजस्थान की प्रत्येक जाति में राजपूत समाज के प्रति विश्वास और प्रेम पहले की तरह ही आज भी विद्यमान है। चाहे राजनितिक दलों ने 1-2 जातियों से वैमनस्य पैदा करने की कोशिश की है लेकिन आज भी ग्रामीण अंचलो में सामाजिक समरसता के सूत्रधार राजपूत समाज से ही है

 NOTE - यदि दी गयी जानकारी में कोई त्रुटी हो तो कमेंट बॉक्स में आपके सुझाव आमंत्रित है, आपके द्वारा दी गयी तथ्यात्मक जानकारी द्वारा सुधार किया जायेगा



  

                                                                                                                       

केसरी : THE GLORIOUS HISTORY पर आपका स्वागत है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Do leave your comments

'रण कर-कर रज-रज रंगे, रज-रज डंके रवि हुंद, तोय रज जेटली धर न दिये रज-रज वे रजपूत " अर्थात "रण कर-कर के जिन्होंने धरती को रक्त से रंग दिया और रण में राजपूत योद्धाओं और उनके घोड़ो के पैरों द्वारा उड़ी धूल ने रवि (सूरज) को भी ढक दिया और रण में जिसने धरती का एक रज (हिस्सा) भी दुश्मन के पास न जाने दिया वही है रजपूत।"